शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. uddhav thackeray
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (08:22 IST)

भूमि विधेयक पर उद्धव ठाकरे भी गरजे, गडकरी मनाने पहुंचे

भूमि विधेयक पर उद्धव ठाकरे भी गरजे, गडकरी मनाने पहुंचे - uddhav thackeray
मुंबई/नई दिल्ली। भूमि अधिग्रहण विधेयक पर मतभेदों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार रात शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उनसे इस विवादित विधेयक पर केंद्र सरकार को समर्थन देने का अनुरोध किया। हालांकि इससे पहले ठाकरे ने विधेयक को किसान विरोधी बताकर इसका विरोध किया था।

भाजपा और राजग की सहयोगी शिवसेना ने आरोप लगाए कि नया भूमि विधेयक विकास के नाम पर ‘केवल जबरन जमीन लेने के बारे में है’ और कहा कि उनकी पार्टी इसका विरोध करती रहेगी।
 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को यहां कहा, ‘हमारे ऊपर लगातार आरोप लग रहे हैं कि हम विधेयक का विरोध कर रहे हैं जबकि देश के विकास को बाधित करने की हमारी कोई मंशा नहीं है। लेकिन यह विधेयक किसानों के हितों के खिलाफ है। इसलिए हम इसका विरोध करते हैं।’ वह ‘मराठी दिवस’ के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
 
ठाकरे की पार्टी का भाजपा के साथ राज्य और केंद्र दोनों जगहों पर अच्छा तालमेल नहीं है। ठाकरे ने कहा, ‘किसानों को बाध्य मत कीजिए। उनसे बात कीजिए और उनका दिल जीतिए। वे खुशी से अपनी जमीन दे देंगे।’ उन्होंने आरोप लगाए कि विकास के नाम पर सरकार इस विधेयक से असहाय किसानों को और गरीब बना रही है।
 
ठाकरे ने कहा, ‘काफी बंजर जमीन है जहां कुछ भी नहीं उपजता। हमें दिखाईए कि आपने क्या विकास किए। हमें बताईए कि विकास के लिए आपने कितना जमीन लिया और उस पर विकास की परियोजनाएं शुरू कीं। यह विधेयक विकास के नाम पर जमीन छीनने और लोगों को गरीब बनाने के लिए है।’ ठाकरे ने कहा, ‘किसानों ने आपको वोट दिए और आपके नेताओं को यह सोचकर सांसद बनाया कि आप उनके लिए विकास करेंगे। उनकी संपति लेकर आप किस मुंह से उनके पास जाएंगे।’ (भाषा)