मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. tribute to Hanumanthappa
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (14:10 IST)

हिमवीर हनुमंथप्पा के साहस को सलाम...

हिमवीर हनुमंथप्पा के साहस को सलाम... - tribute to Hanumanthappa
नई दिल्ली। सियाचिन में छह दिन तक बर्फ में मौत से जंग लड़ने वाले लांसनायक हनुमंथप्पा का आज दिल्ली के आरआर अस्पताल में निधन हो गया। साहस की मिसाल पेश करने वाले हनुमंथप्पा की मौत की खबर आग की तरह फैल गई और देशभर में शोक व्याप्त हो गया। हर खास और आम में उनके साहस को सलाम करने की होड़ लग गई।

 


कृष्ण सखा ने ट्वीट कर कहा... कर चले, हम फिदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले, वतन साथियों।
RIP लांसनायक हनुमंथप्पा
 
धीरज नायर ने ट्वीट कर कहा कि यह केवल दुश्मन के साथ लड़ाई नहीं थी बल्कि यह प्रकृति के साथ भी जंग थी। आरआईपी हनुमंथप्पा कोप्पड
 
बदरुद्दीन अजमल ने ट्वीट कर कहा कि लांसनायक हनुमंथप्पा आखिरी सांस तक बहादुरी से लड़े। आरआईपी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
 
विक्रम चंद्र में उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे बेहद दर्दनाक बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सियाचीन के बहादुर लांसनायक हनुमंथप्पा का आज अस्पताल में निधन हो गया। आरआईपी।
 
नेलिश गुडविन ने कहा कि 19 मद्रास रेजीमेंट के बहादुर लांसनायक हनुमंथप्पा को श्रद्धांजलि। देश की सेवा के लिए धन्यवाद। इसी वजह से हम सुरक्षित हैं।  

अवंतिका ने भी टि्वटर पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के बहादुर बेटे लांसनायक हनुमंथप्पा नहीं रहे, देश उन्हें सलाम करता हैं!!