बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. train ticket
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 जून 2016 (08:19 IST)

कंफर्म नहीं हुआ ट्रेन का टिकट, लो प्लेन का मजा...

कंफर्म नहीं हुआ ट्रेन का टिकट, लो प्लेन का मजा... - train ticket
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया राजधानी ट्रेन के ऐसे यात्रियों को यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी जिनका टिकट ‘कन्फर्म’ नहीं हो पाया है। सीमित अवधि की विशेष योजना के तहत एयर इंडिया ऐसे लोगों को एसी फर्स्ट के बराबर किराए में यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
 
एयर इंडिया ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के यात्री उड़ान रवाना होने से चार घंटे पहले टिकट बुक करा सकेंगे। ऐसे वेटिंग  लिस्ट वाले यात्रियों से फर्स्ट एसी के बराबर किराया लिया जाएगा।
 
अपनी ‘सुपर सेवर’ योजना के तहत एयर इंडिया घरेलू मार्गों पर इकनॉमी क्लास में यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह योजना 26 जून से 30 सितंबर तक के लिए है।
 
फिलहाल भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर प्रतिदिन 21 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। प्रतिदिन इन ट्रेनों से 20,000 लोग यात्रा करते हैं। एयरलाइन ने कहा कि हजारों यात्री ऐसे रहते हैं जिनका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता। हम इसी अंतर को पाटने का प्रयास कर रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नहीं करा सकी इलाज, ली बेटे की जान