बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Train accident in Andhra Pradesh
Written By
Last Updated :कुनेरू , रविवार, 22 जनवरी 2017 (13:44 IST)

आंध्रप्रदेश में बड़़ा रेल हादसा, रेलवे को पटरियों में तोड़फोड़ का संदेह

आंध्रप्रदेश में बड़़ा रेल हादसा, रेलवे को पटरियों में तोड़फोड़ का संदेह - Train accident in Andhra Pradesh
कुनेरू। आंध्र प्रदेश के विजियानगरम जिले में जगदलपुर-भुवनेश्वर हिराखंड एक्सप्रेस के इंजन एवं नौ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम 34 यात्रियों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए। रेलवे ने इस दुर्घटना के पीछे साजिश का संदेह जताया है।
 
 
 
अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक अजय अरोड़ा ने कहा कि कल रात हुई दुर्घटना में अभी तक 34 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि रेल अधिकारियों ने 18 शवों की पहचान कर ली है और बाकी के पहचान की प्रक्रिया जारी है।
 
मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि कई यात्रियों के ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे होने का संदेह है। यह दुर्घटना कल रात करीब 11 बजे हुई जब ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी।
 
पूर्व तट रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी जे पी मिश्रा ने बताया कि कुनेरू स्टेशन के समीप ट्रेन का इंजन और नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। ओड़िशा के पुलिस महानिदेशक के बी सिंह ने ट्रेन दुर्घटना में मृतक संख्या 32 होने की जानकारी दी।
 
रेलवे को संदेह है कि कुनेरू स्टेशन के पास रेल पटरी से छेड़छाड़ किये जाने के चलते ट्रेन पटरी से उतरी। सूत्रों ने कहा, 'रेल पटरी से छेड़छाड़ होने के मजबूत संकेत हैं क्योंकि इस क्षेत्र को नक्सली खतरे वाले क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है और चूंकि गणतंत्र दिवस भी नजदीक है, साजिश होने से इनकार नहीं किया जा सकता।'
 
सूत्रों ने कहा, 'एक मालगाड़ी उसी पटरी से सुरक्षित तरीके से गुजरी थी। गैंगमैन ने भी पटरी की जांच की थी। यद्यपि ट्रेन के चालक ने ट्रेन के पटरी से उतरने से ठीक पहले तेज आवाज सुनी थी और ऐसा लगता है कि रेल पटरी पर बड़ी दरार थी जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी।'
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि रेल मंत्रालय स्थिति पर नजदीक से नजर रखे हुए है और त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने पर काम कर रहा है। उन्होंने इसके साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।
 
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण अपने प्रियजन खोए हैं। यह घटना दुखद है। मैं रेल दुर्घटना में घायल सभी व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' (भाषा)