शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Three Divorce
Written By

तीन तलाक पर फिर से लाया गया अध्यादेश, लोकसभा में पास हुआ लेकिन राज्यसभा में लंबित रहा

तीन तलाक पर फिर से लाया गया अध्यादेश, लोकसभा में पास हुआ लेकिन राज्यसभा में लंबित रहा - Three Divorce
नई दिल्ली। फौरी तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने एवं उसे दंडनीय अपराध बनाने के संबंध में सरकार एक बार फिर अध्यादेश लेकर आई है। शनिवार को जारी किए गए मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अध्यादेश, 2019 के तहत एक बार में तीन तलाक लेना गैरकानूनी व अवैधानिक होगा और पति को इसके लिए 3 साल की कैद हो सकती है।
 
 
सितंबर 2018 में जारी किए गए पिछले अध्यादेश को कानून की शक्ल देने के लिए लाया गया एक विधेयक लोकसभा से तो पारित हो गया था लेकिन वह राज्यसभा में लंबित रहा। विधेयक को संसदीय मंजूरी नहीं मिलने के चलते नया अध्यादेश जारी किया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते अध्यादेश को फिर से जारी करने की स्वीकृति दी थी।
 
प्रस्तावित कानून के दुरुपयोग के डर को कम करने के लिए सरकार ने इसमें कुछ निश्चित सुरक्षा उपाय शामिल किए जैसे कि मुकदमे से पहले आरोपी की जमानत के प्रावधान को इसमें जोड़ा गया। कैबिनेट ने इन संशोधनों को 29 अगस्त 2018 को मंजूरी दे दी थी।

अध्यादेश इसे भले ही एक 'गैरजमानती' अपराध बनाता है लेकिन एक आरोपी मुकदमे से पहले ही जमानत के लिए मजिस्ट्रेट के पास जा सकता है। एक गैरजमानती अपराध में जमानत सीधे पुलिस या पुलिस थाने से नहीं मिल सकती। 
ये भी पढ़ें
महागठबंधन को लेकर मोदी ने कसा तंज, कहा- गठबंधन अवसरवादी है