शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Threat to bomb a school in Delhi
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (11:04 IST)

फिर मिली दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, इस सप्ताह में तीसरी घटना

फिर मिली दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, इस सप्ताह में तीसरी घटना - Threat to bomb a school in Delhi
Threat to bomb the school: दिल्ली के एक स्कूल को शनिवार को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी मिली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल (e-mails) भेजे जाने की यह तीसरी घटना है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम् में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया।ALSO READ: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने ली तलाशी
 
बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा : अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है।ALSO READ: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा
 
शुक्रवार को करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ई-मेल के जरिए मिलीं थीं जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल मिले थे। तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta