गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. These things will be expensive with the new slab of GST
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2022 (18:49 IST)

आम आदमी को लगेगा 'GST' का झटका, नए स्लैब से ये चीजें होंगी महंगी...

आम आदमी को लगेगा 'GST' का झटका, नए स्लैब से ये चीजें होंगी महंगी... - These things will be expensive with the new slab of GST
जुलाई माह से आम आदमी की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ने वाला है। अब आपको ब्रांडेड दही-पनीर समेत कई चीजों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा 1 हजार रुपए प्रतिदिन से कम किराए वाले होटल कमरों पर 12 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा।जीएसटी परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

खबरों के अनुसार, हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कई आइटम्स जो जीएसटी से बाहर थे उन पर माल एवं सेवा कर यानी GST लगाया गया है और कुछ सर्विसेस ऐसी हैं जिन पर जीएसटी की दरों को बढ़ाया गया।

होटलों में 1 हजार रुपए से कम किराए के कमरों सहित पैक दही, पनीर, शहद, मीट, मछली पर 5 प्रतिशत का नया जीएसटी स्लैब लगाने से आम आदमी सहित होटल कारोबारियों को झटका लगा है।चेक जारी करने के बदले में बैंकों की तरफ से लिए जाने वाली फीस पर भी 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।

यही नहीं गैर ब्रैंडेड चावल और आटा पर भी टैक्स लगाने की तैयारी हो रही है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें
एकनाथ शिंदे के जीवन की दर्दभरी कहानी, जब राजनीति को कह दिया था अलविदा