गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorists security forces CRPF
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (10:46 IST)

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर - Terrorists security forces CRPF
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए और 1 महिला की मौत हो गई।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान महिला को गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने हंडवाड़ा के उंसू में तलाशी अभियान शुरू किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुरक्षा बलों ने इलाके में बाहर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को कल रात 1 बजे से सील कर रखा था।
 
सुरक्षा बल के जवान एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक महिला की भी मौत हो गई। इलाके में तनाव, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। मृत आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोल-बारूद बरामद किया गया है।
 
पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इलाके में रविवार रात से बारिश होने के बावजूद जवानों ने अच्छा मोर्चा संभाला है।