गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist attack, Jammu Kashmir police

कश्मीर में घात लगाकर हमला, 6 पुलिसकर्मी शहीद

कश्मीर में घात लगाकर हमला, 6 पुलिसकर्मी शहीद - Terrorist attack, Jammu Kashmir police
श्रीनगर। आतंकियों ने शुक्रवार को कश्मीर में एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अच्छाबल में 6 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। इनमें एसएचओ फिरोज डार भी शामिल है।
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्करे तैयबा ने ली है। यह हमला 15 आंतकियों के समूह ने किया था। 
 
घात लगाकर बैठे आतंकियों ने पुलिस पेट्रोल टीम पर हमला बोला और अंधाधुंध फायरिंग कर 6 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। हालांकि कहा यह जा रहा है कि यह हमला लश्कर के आतंकियों ने अपने टॉप कमांडर जुनैद मट्टू की मौत का बदला लेने के लिए किया था जिसे आज दिन में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। जुनैद मट्टू पर 10 लाख का इनाम था।
 
दक्षिण कश्मीर के अनतंनाग जिले के अच्छाबल क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में एसएचओ फिरोज अहमद डार समेत 6 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबल और सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आला अधिकारी भी खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा ले रहे थे।
 
अनंतनाग जिले के अच्छाबल में पुलिस पार्टी पर आज बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले में 6 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुछ के घायल होने की भी खबर है। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक पांच लोग शहीद हुए हैं। आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया है। शहीद होने वालों में एसएचओ फिरोज डार भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक एचएचओ के शहीद होने की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम : पुलिस पार्टी पर किए गए आतंकी हमले में  एचएसओ फिरोज अहमद डार, कांस्टेबल शरीक अहमद, कांस्टेबल तसवीर अहमद, कांस्टेबल शिराज अहमद, मोहम्मद आसिफ और सबजर अहमद शहीद हो गए हैं।
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस को आतंकी लगातार निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को भी आतंकियों ने पुलिस पर दो अलग-अलग जगहों पर हमले किए थे जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। गुरुवार शाम आतंकवादियों ने श्रीनगर के हैदरपोरा में पुलिस गश्ती दल पर भी हमला किया था।
 
दरअसल जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान कुलगाम में शुक्रवार को ही आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई। मुठभेड़ स्थल के पास इस व्यक्ति को गोली लगी थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुलगाम के अरवानी गांव में मोहम्मद अशरफ को गोली लगी थी। सूत्रों के मुताबिक घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दम तोड़ दिया।
 
राज्य में सुरक्षा कारणों से शुक्रवार को ट्रेन एवं इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गईं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ को लेकर सुरक्षा कारणों से राजधानी श्रीनगर और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि बरास्ता पुलवामा, अनंतनाग और काजीगुंड श्रीनगर-बनिहाल रेलखंड पर सभी ट्रेनें स्थगित कर दी गईं। पुलिस एवं स्थानीय अधिकारियों की सलाह पर सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया। 
ये भी पढ़ें
सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ पर राजनीति गर्माई