बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism, terrorist attack, Kupwara forest area
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2017 (20:39 IST)

कुपवाड़ा वनक्षेत्र में हथियार, गोला-बारूद बरामद

कुपवाड़ा वनक्षेत्र में हथियार, गोला-बारूद बरामद - Terrorism, terrorist attack, Kupwara forest area
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिला स्थित हंदवाड़ा इलाके के वनक्षेत्र में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए हैं। यहां शनिवार को रात आतंकियों के साथ कुछ देर के लिए मुठभेड़ भी हुई थी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने हंदवाड़ा के केहमल के जंगलों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां पाईं और भारी हथियारों से लैस आतंकियों को रुकने को कहा।
 
उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके चलते वे (आतंकी) वहां से भागने को मजबूर हो गए। अधिकारी ने बताया कि कुछ देर के लिए दोनों ओर से हुई गोलीबारी में लोग हताहत भी हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान मुठभेड़ के स्थान से सैन्‍यकर्मियों ने 40 गोलियां, बैटरी चार्जिंग केबल के साथ एक पावर बैंक, 7 शुष्क बैटरियां, एक कुल्हाड़ी, एक छड़ी बरामद की। पुलिस ने मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र विधानसभा में जीएसटी विधेयक पारित