गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism Pakistan
Written By सुरेश एस डुग्गर

अब आएगी आतंकियों की बाढ़, बीएसफ ने कहा

अब आएगी आतंकियों की बाढ़, बीएसफ ने कहा - Terrorism Pakistan
श्रीनगर। जम्मू फ्रंटियर पर पाक सेना ने फिर से भीषण गोलाबारी कर लोगों में दहशत फैला दी है। इस दहशत में इजाफा बीएसएफ के उस रहस्योद्‍घाटन ने कर दिया है जिसमें उसने कहा है कि सीमा पार से आतंकियों की बाढ़ आने वाली है।
 
पाक सैनिकों ने जम्मू जिले में सीमा से लगी भारतीय चौकियों और गांवों पर रातभर गोलाबारी की और मोर्टार दागे जिसका बीएसएफ ने जवाब दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाक रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले के अरनिया और आरएस पुरा उपसेक्टरों में असैन्य क्षेत्रों और सीमा चौकियों पर रातभर गोलाबारी की तथा मोर्टार दागे। सीमा की रक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और करारा जवाब दिया। गोलीबारी आज तड़के करीब दो बजकर 30 मिनट पर बंद हुई।
 
अधिकारी ने कहा कि इन क्षेत्रों से लोगों का कोई पलायन नहीं हुआ है। हम स्थिति पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो लोगों को हम सीमावर्ती गांवों से अन्यत्र भेजेंगे। पाक रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जोरा फार्म, नवापिंड, जगनूचक, खोड़ा, पिंडी, पित्तल, चिनाज, विक्रमन, साई, निकोवाल और जबोवाल क्षेत्रों में मोर्टार दागे और गोलाबारी की।
 
पाकिस्तान की गोलीबारी के चलते बीती रात सीमावर्ती गांवों में दहशत फैल गई। लोगों ने अपने घरों में अंधेरा कर दिया और बंकरों में शरण ले ली। पिछले एक हफ्ते से अधिक समय में पाकिस्तानी बल संघर्ष विराम का आधा दर्जन बार उल्लंघन कर चुके हैं। 27 जनवरी को पाक रेंजर्स ने जम्मू जिले के अरनिया उपसेक्टर स्थित सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी। बीएसएफ को इसका जवाब देने के लिए विवश होना पड़ा था। 25 जनवरी को पाक रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले की जुगनू चक चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी। 
 
बीएसएफ ने 21 जनवरी को अरनिया उपसेक्टर में घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया था। 20 जनवरी को पाक रेंजर्स ने जम्मू जिले में सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। पाक रेंजर्स ने 12 और 13 जनवरी को सांबा सेक्टर में भी गोलीबारी की थी। कठुआ जिले में पाकिस्तान ने 11 जनवरी को हीरानगर क्षेत्र में मोर्टार दागे थे। 6 जनवरी को भी पाक रेंजर्स ने कठुआ में गोलीबारी की थी।
 
इस बीच सीमा सुरक्षा बल ने आज कहा कि कश्मीर में सीमा पार से आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिशें की हैं लेकिन बीएसएफ सतर्क है और वह आतंकियों को घुसपैठ करने का कोई मौका नहीं देगी। बीएसएफ, कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक पीएस संधू ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं और ये कोशिशें खत्म होने वाली नहीं हैं। वे (आतंकी) मौके (कश्मीर में घुसपैठ का) का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमारा काम उन्हें सफल ना होने देना है और हम उन्हें मौका नहीं देंगे।
 
उन्होंने कहा कि सीमा पार घुसपैठ के ठिकानों पर बड़ी संख्या में आतंकी हैं और प्रशिक्षण शिविरों में आतंकियों की संख्या में कमी नहीं आयी है। संधू ने कहा कि प्रशिक्षिण शिविरों में लोगों की संख्या में कमी नहीं आयी है और उनके घुसपैठ कराने के ठिकाने भरे हुए हैं। लेकिन हम हमेशा सतर्क रहते हैं और उन्हें सफल नहीं होने देंगे। बीएसएफ के महानिरीक्षक ने यहां शहर के बाहरी इलाके में स्थित बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में पासिंग आउट परेड के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए यह जानकारी दी। 
 
केंद्र में 44 हफ्तों के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज करीब 333 कांस्टेबलों को बीएसएफ में शामिल किया गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों से गुजारा गया जिनमें शारीरिक चुस्ती एवं मानसिक मजबूती, शस्त्रों का प्रभावी प्रयोग, नक्शे पढ़ना और पूरा अनुशासन बनाए रखा शामिल थे। उन्हें फील्ड इंजीनियरिंग, फील्ड क्राफ्ट, मामूली चालों, आतंक विरोधी कार्रवाइयों, उग्रवाद विरोधी कार्रवाइयों, कमांडो अभियान और मानवाधिकारों का सम्मान करने का भी प्रशिक्षण दिया गया।