शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 जनवरी 2016 (22:25 IST)

एयरबेस में पहले से ही छुपे रहे होंगे आतंकी

एयरबेस में पहले से ही छुपे रहे होंगे आतंकी - Terrorism
नई दिल्ली। पंजाब के पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के बेस में शनिवार को हमला करने वाले आतंकवादी, जिन पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का सदस्य होने का संदेह है, एक जनवरी से ही बेस के परिसर में छुपे हो सकते हैं लेकिन संभवत: इस पर गौर नहीं किया गया।
ये आतंकवादी बीते 30 और 31 दिसंबर को भारत में दाखिल हुए और पंजाब के एक एसपी रैंक के अधिकारी के वाहन का इस्तेमाल कर उन्होंने पठानकोट एयर बेस तक अपना रास्ता बनाया। 
 
माना जा रहा है कि ये आतंकवादी एक जनवरी की दोपहर को ही भारतीय वायुसेना के परिसर में दाखिल हो चुके थे। हमलावरों ने गुरदासपुर के एसपी, उनके दोस्त राजेश वर्मा और एसपी के अर्दली को उनके निजी वाहन सहित अगवा कर लिया था।
 
सुरक्षा एजेंसियों की ओर से घटनाक्रम की छानबीन में पता चला है कि आतंकवादियों ने दिन के समय ही खुद को वायुसेना परिसर में सहजतापूर्वक तैनात कर लिया था। जांच से जुड़े करीबी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी ।
 
सूत्रों ने बताया कि एक जनवरी की दोपहर को आतंकवादियों ने जिस पुलिस अधिकारी के वाहन को अगवा किया था उनके दोस्त और आभूषणों का व्यवसाय करने वाले वर्मा के मोबाइल फोन से आतंकवादियों द्वारा हमले से चंद घंटे पहले किए गए सभी कॉलों के सेल टॉवर एक थे।
 
सूत्रों ने बताया कि वर्मा के फोन से किए गए सारे कॉल पूरी एक जनवरी और हमले से पहले की दरमियानी रात को एक ही मोबाइल फोन टॉवर वाले इलाके से किए गए। 
 
आतंकवादी बेस में दाखिल होने के बाद संभवत: कैंपस के मोटे वन क्षेत्र में छुप गए थे। यह कैंपस करीब 1800 से 2000 एकड़ क्षेत्रफल में बना है। अधिकारियों ने कहा कि यह गंभीर सुरक्षा चूक है जिसकी जांच अभियान खत्म होने के बाद की जाएगी। (भाषा)