बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. telecom scam, former IAS Pradeep Baijal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मई 2015 (13:38 IST)

मनमोहन सिंह ने दी थी चेतावनी...

मनमोहन सिंह ने दी थी चेतावनी... - telecom scam, former IAS Pradeep Baijal
नई दिल्ली। टेलीकॉम घोटाले में पूर्व आईएएस और ट्राई के पूर्व चेयरमैन प्रदीप बैजल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और यूपीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 
बैजल अपनी किताब'द कंप्लीट स्टोरी ऑफ इंडियन रिफॉर्म्स: 2जी, पावर एंड प्राइवेट एंटरप्राइज- अ प्रैक्टिशनर्स डायरी में लिखा है कि मनमोहन सिंह ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें खमियाजा भुगतना पड़ेगा।
 
पूर्व अधिकारी ने लिखा है, मेरी हालत ऐसे अफसर की थी जो कुछ करो तो आफत और न करो तो आफत। बैजल ने लिखा है कि उन्होंने यूपीए सरकार के कई लोगों को बताया था कि अफसरों के खिलाफ बिठाई गई जांच आखिरकार पीएम तक पहुंचेगी क्योंकि मंजूरी उन्होंने ही दी थी। बैजल का दावा है कि उन्होंने दयानिधि मारन को टेलीकॉम मंत्री बनाने पर मनमोहन सिंह को चेताया था। उनके ब्रॉडकास्टर होने के नाते हितों के टकराव का मामला बनता था, लेकिन मनमोहन नहीं माने।