शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Taliban
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (22:09 IST)

सिडनी, पेशावर की घटनाएं कर रही हैं विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान - सुषमा

सिडनी, पेशावर की घटनाएं कर रही हैं विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान - सुषमा - Taliban
-अनुपमा जैन
 
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि सिडनी कैफे बंधक कांड और पेशावर स्कूल की कायराना आतंकवादी घटना विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान कर रही हैं। 
 
श्रीमती स्वराज ने आज यहां इन दोनों आतंकवादी घटनाओं पर संसद के दोनों सदनों में बयान देते हुए कहा कि पिछले दो दिनों में हुए दोनों हमले भारत से दो विपरीत दिशाओं में दो अलग-अलग महाद्वीपों में हुए हैं लेकिन दोनों ही घटनाएं आतंकवाद की काली छाया की अभिव्यक्ति हैं।'
 
पाकिस्तान के पेशावर में कल आतंकी संगठन तहरीके-पाकिस्तान तालिबान ने सेना के एक स्कूल पर हमला बोलकर 132 बच्चों सहित 141 लोगों को गोलियो से भून दिया था। परसों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी  शहर में ईरानी मूल एक व्यक्ति ने दो भारतीयों समेत तकरीबन 30 लोगों को एक कैफे में बंधक बना लिया था। मंगलवार तड़के आतंकवादी को मारकर पुलिस ने 16 घंटों से कैफे में बंधक रहे लोगों को मुक्त कराया था। 
 
दोनों सदनों मे दिए गए बयान में श्रीमती स्वराज ने सिडनी बंधक कांड का ब्योरा देते हुए कहा, 'गत 15 दिसंबर एक बार फिर आतंकवाद का बदसूरत चेहरा सामने आया, जब एक हथियारबंद व्यक्ति ने 17 लोगों को सिडनी के एक कैफे में बंधक बना लिया था। बंधकों में दो युवा आईटी प्रोफेशनल पुष्पेन्दु घोष और विश्वकांत अंकिरेड्डीशामिल थे। ये वहां इंफोसिस के लिए वेस्टपैक बैंक के एक असाइनमेंट पर काम करते हैं, जो इस कैफे के नजदीक है। घोष भारतीय नागरिक हैं और अंकिरेड्डी भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई नागरिक हैं।'
 
उन्होंने कहा कि सरकार इन दोनों नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा एजेंसियों के लगातार संपर्क में थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वयं पूरी घटना पर नजर रखे हुए थे। दोनों भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया गया। 
 
विदेश मंत्री ने कहा, 'सिडनी में हुई घटना की गूंज थमी भी नहीं थी कि पेशावर में हाल के दिनों का सबसे वीभत्स नरसंहार देखने को मिला। इस अपराध का विकराल रूप इस कायराना नरसंहार से पता चलता है, जिसमें कल 132 मासूम स्कूली बच्चों और नौ अन्य लोगों की निर्दयता के साथ हत्या कर दी गई थी।'
 
विदेश मंत्री ने कहा 'देर रात प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की और उन्हें बताया कि भारत के लोग दु:ख की इस घड़ी में पाकिस्तान के लोगों और शोक संतप्त परिवारों के दर्द में बराबर के साझेदार हैं और संकट के इस समय में उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं।' (वीएनआई)