बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Taj Mahal, Azam Khan, Waqf, Ali Anwar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 26 नवंबर 2014 (18:28 IST)

ताजमहल को लेकर आजम खान के झांसे में ना आएं मुसलमान

ताजमहल को लेकर आजम खान के झांसे में ना आएं मुसलमान - Taj Mahal, Azam Khan, Waqf, Ali Anwar
नई दिल्ली। ताजमहल को वक्फ बोर्ड के हाथ सौंपने की सपा नेता आजम खान की मांग पर सख्त प्रतिक्रिया जताते हुए जदयू के नेता अली अनवर ने मुसलमानों से ऐसे ‘झांसे’ में नहीं आने का अनुरोध किया जो भाजपा को धर्म के नाम पर मतों के ध्रुवीकरण का मुद्दा प्रदान करे।

जदयू सांसद अली अनवर ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ताजमहल कोई मस्जिद नहीं है और शाहजहां की व्यक्तिगत संपत्ति से नहीं बल्कि जनता के धन से निर्मित हुआ है।

अनवर ने कहा, ‘यह एक राष्ट्रीय धरोहर है। यह कुछ व्यक्तियों या किसी खास धर्म का नहीं है। मैं मुसलमानों से अनुरोध करूंगा कि वे इस तरह के किसी झांसे में न आएं। आजम खान की मांग भाजपा को समाज के ध्रुविकरण का मुद्दा प्रदान करेगा। (भाषा)