बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Taj Mahal
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (16:56 IST)

ताजमहल पर आतंकी अटैक का खतरा, सील हुआ प्रवेश द्वार

ताजमहल पर आतंकी अटैक का खतरा, सील हुआ प्रवेश द्वार - Taj Mahal
आगरा। आतंकी हमले के अटैक के मद्देनजर ताजमहल की सुरक्षा को चाकचौबंद कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले और आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद मिले खुफिया इनपुट में ताजमहल पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा में बदलाव किया गया है।
अब हर शाम ताजमहल के प्रवेश द्वार बंद होने के बाद उन्हें सील किया जा रहा है, वहीं गेट में बने छोटे दरवाजों को भी बंदी के समय पर सील किया जा रहा है। दक्षिणी और पश्चिमी गेट के व्यापारियों ने खिड़कियों को भी निकासी के लिए बंद करने का विरोध किया, लेकिन एएसआई अधिकारी सुरक्षा को लेकर खुद पर सवाल नहीं खड़े होने देना चाहते।
 
सामने आई थी लापरवाही : कुछ दिन पहले ताजमहल की चेकिंग में तीनों प्रवेश द्वारों के छोटे दरवाजों को खुला पाया गया था। सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों ने इसे लापरवाही माना था। अब एएसआई और सीआईएसएफ की संयुक्त सील प्रवेश द्वारों पर लगाई जा रही है। एएसआई के अनुसार गेट बंद होने का समय तय है। इस आदेश में यह स्पष्ट नहीं है कि छोटे दरवाजे खुले रहेंगे। ऐसा आदेश आएगा तभी उन्हें खोला जाएगा। (एजेंसियां)