शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Swiss bank
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (12:10 IST)

स्विस बैंक ने 4 भारतीयों से कहा, अपना पैसा निकाल लें

स्विस बैंक ने 4 भारतीयों से कहा, अपना पैसा निकाल लें - Swiss bank
नई दिल्ली। स्विस बैंक ने दिल्ली और मुंबई के खाताधारकों को फोन करके उन्हें पैसे निकलाने को कहा है। यह फोन चार भारतीयों को आया। इसमें मुंबई के 3 और दिल्ली के 1 व्यक्ति का नाम शामिल है। 
 
money
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर में इसका खुलासा किया गया है। हालांकि उन व्यक्तियों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया। अखबार का दावा है कि स्विस बैंक से इन्हें फोन आया और पैसे निकाल लेने की बात कही गयी।
 
दूसरी तरफ, सरकार ने भी कालाधन को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। भारत सरकार स्विस सरकार से पहले दौरे के रूप में 50 लोगों का नाम जांच के लिए स्विस बैंक को भेजेगी और जानने की कोशिश करेगी की इनके खाते वहां हैं या नहीं। 
 
गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक टीवी इंटरव्यू में कालेधन के मामले में खुलासा करते हुए कहा, जब हम सुप्रीम कोर्ट में कालाधन रखने वालों के नाम खुलासा करेंगे तो कांग्रेस को शर्मिदा होना पड़ेगा। उनके इस बयान के बाद विवाद हो गया था।
 
जेटली ने इशारा किया था कि इसमें यूपीए सरकार के कई मंत्रियों के नाम शामिल हो सकते हैं। इसके बाद कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सरकार धमकाए ना नाम बताए। कांग्रेस ने सरकार के वादे को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार ने कालाधन को लेकर जो वादा किया था उसे पूरा करे। (एजेंसी)