बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Swine flu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 मार्च 2015 (23:14 IST)

स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी का संकेत नहीं

स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी का संकेत नहीं - Swine flu
नई दिल्ली। सरकार के आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू से देश में 50 और लोगों की जान चली गई, जिससे मृतक संख्या 1289 हो गई है वहीं 24000 लोग इसके संक्रमण से ग्रस्त हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वाइन फ्लू से कुल मृतक संख्या 1289 हो गई है और इस साल पांच मार्च तक अनेक राज्यों में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 23922 हो गई है।
 
गुजरात में आज स्वाइन फ्लू से 13 और लोगों की जान चली गई, जिससे जनवरी माह से अब तक प्रदेश में इस बीमारी से मृतक संख्या 324 पहुंच गई है।
 
एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज राज्य में स्वाइन फ्लू के 175 नए मामले दर्ज किए और इस तरह अब तक इस बीमारी के कुल 5411 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
 
राज्य सरकार का यह भी दावा है कि आज की तारीख तक 4016 रोगियों का उपचार कर उन्हें ठीक किया गया है।
 
कोलकाता में आज सुबह स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद पश्चिम बंगाल में जनवरी से अब तक एच1एन1 संक्रमण से मौत के नौ मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीमारी से संक्रमण के आठ नए मामले भी सामने आए हैं। अब तक कुल 189 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।
 
कश्मीर घाटी में भी आज इस बीमारी के संक्रमण से एक रोगी की मौत हो गई। अब तक क्षेत्र में आठ लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके संक्रमण के 14 नए मामले भी सामने आए हैं। (भाषा)