मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Swine flu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (23:53 IST)

स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 1000

स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 1000 - Swine flu
नई दिल्ली। स्वाइन फ्लू से 39 और लोगों की मौत के साथ ही देशभर में ‘एच-1एन-1’ विषाणु की चपेट में आने से दम तोड़ने वालों की तादाद 1000 के करीब पहुंच गई है जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या गुरुवार को 17000 के आंकड़े को पार कर गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस बीमारी से देशभर में अब तक 965 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या 26 फरवरी की शाम को 17000 का आंकड़ा पार कर गई।
 
मंत्रालय ने स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या कल 926 जबकि इससे प्रभावित होने वालों की संख्या 16235 बताई थी। नए मामले राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, नगालैंड एवं बिहार सहित अन्य राज्यों से सामने आए हैं।
 
इस बीच, सरकार ने जोर देकर कहा कि वह इस चुनौती से निपटने के प्रति बहुत गंभीर है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें और हालात से निपटने के लिए सारे जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुजरात के अहमदाबाद जिले में स्वाइन फ्लू का फैलाव रोकने के लिए धारा 144 लागू किए जाने के स्थानीय प्रशासन के फैसले को एहतियाती उपाय और नियंत्रण की रणनीति करार दिया।
 
मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वे 10वीं अनुसूची के दवा विक्रेताओं की भौगोलिक स्थिति की समीक्षा करें और जिन इलाकों में दवा दुकानें नहीं हैं, वहां के लिए लाइसेंस जारी करें। राज्यों से ‘ओसेटैमिविर’ नाम की दवा की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा गया है जो इस बीमारी से निपटने के लिए इस्तेमाल की जाती है। (भाषा)