गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma swaraj seeks report Indian woman stranded pakistan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (08:04 IST)

पाक में फंसी भारतीय महिला, सुषमा ने मांगा ब्योरा

पाक में फंसी भारतीय महिला, सुषमा ने मांगा ब्योरा - Sushma swaraj seeks report Indian woman stranded pakistan
नई दिल्ली। हैदराबाद की एक महिला के पाकिस्तान में फंसे होने और उसके पति की ओर से उसे प्रताड़ित करने की खबरों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त से ब्योरा मांगा है।
 
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली 44 साल की मोहम्मदी बेगम पाकिस्तान में फंसी हुई हैं और उन्होंने अपने पिता को फोन करके बताया है कि लाहौर में उनका 60 साल का पाकिस्तानी पति उन्हें प्रताड़ित कर रहा है।
 
खबरों के मुताबिक, मोहम्मदी ने 1996 में यूनिस से शादी की थी। यूनिस ने अपनी असल नागरिकता छुपाई और ओमान का नागरिक होने का दावा किया था। सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट तलब की है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! चलती गाड़ी में दरिंदों ने पिता के सामने किया गैंगरेप...