शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, kidnap, Indian citizen
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (19:50 IST)

इराक से अपहृत 39 भारतीय जीवित : सुषमा स्वराज

इराक से अपहृत 39 भारतीय जीवित : सुषमा स्वराज - Sushma Swaraj, kidnap, Indian citizen
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में डेढ़ साल से अधिक पहले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के हाथों अपहृत 39 भारतीय नागरिकों के परिजनों को रविवार को भरोसा दिलाया कि उनके परिजन जीवित हैं और उनकी रिहाई के प्रयास जारी हैं।
स्वराज ने जवाहरलाल नेहरू भवन में इन लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा भी मौजूद थे। विदेश मंत्री ने इन लोगों की चिंताओं पर संवेदनशीलता व्यक्त की और उन्हें बताया कि हाल ही में हुई उनकी बहरीन यात्रा के दौरान उन्हें अपहृत भारतीय नागरिकों के जीवित होने की सूचना एवं उनकी रिहाई में सहयोग का आश्वासन मिला है।
 
उन्होंने कहा कि इससे पहले तक हमें परोक्ष रूप से सूचना मिल रही थी कि इराक के मोसूल से 2014 में अपहृत 39 भारतीय नागरिक जीवित हैं, लेकिन बहरीन में उन्हें प्रत्यक्ष सूचना मिली है। वहां किसी भी अरब मंत्री ने भारतीय नागरिकों के मारे जाने की बात नहीं कही, बल्कि दो मंत्रियों ने भारतीय नागरिकों के जीवित होने की सूचना दी।  
 
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कूटनीतिक प्रयासों पर समूचे अरब जगत ने वादा किया है कि वे इन भारतीय लोगों की रिहाई के लिए प्रयास करेंगे। बाद में विदेश मंत्री ने इन लोगों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। (वार्ता)