शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, Indian women
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (11:44 IST)

हाथ काटने की घटना से सुषमा स्वराज व्यथित

हाथ काटने की घटना से सुषमा स्वराज व्यथित - Sushma Swaraj, Indian women
नई दिल्ली। सऊदी अरब में एक नियोक्ता द्वारा अपने यहां काम करने वाली भारतीय महिला का हाथ काट लिए जाने की घटना को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ‘अस्वीकार्य’ बताया है और कहा है कि यह मामला सऊदी अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है।
स्वराज ने आज कहा, ‘सऊदी अरब में भारतीय महिला के साथ जिस निर्मम तरीके से बर्ताव किया गया, उससे हम बेहद व्यथित हैं।’ मंत्री ने कहा कि भारतीय दूतावास पीड़िता कस्तूरी मणिरत्नम (55) के संपर्क में है।
 
इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए स्वराज ने ट्‍विटर पर कहा, ‘यह अस्वीकार्य है। हमने यह मामला सऊदी अधिकारियों के समक्ष उठाया है।’ भारत ने मांग की है कि दोषी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए।
 
सउदी अरब में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि जब महिला ने प्रताड़ना और उत्पीड़न से बचकर भागने की कोशिश की तो उसके नियोक्ता ने उसका हाथ काट दिया।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और सर्वाधिक निंदनीय घटना है।’ उन्होंने कहा, ‘रियाद में हमारे दूतावास ने यह मामला सउदी के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और दोषी को कड़ी सजा देने के लिए कहा है। हमने घटना की स्वतंत्र जांच की भी मांग की है और साथ ही यह अपील की है कि प्रायोजक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। ताकि यदि वह दोषी पाया जाए तो उसे दंड मिल सके।’ कस्तूरी फिलहाल सऊदी के एक अस्पताल में हैं। (भाषा)