गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (13:16 IST)

लखवी प्रकरण, सोमवार को संसद में बयान देंगी सुषमा

लखवी प्रकरण, सोमवार को संसद में बयान देंगी सुषमा - Sushma Swaraj
नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा कमांडर एवं साल 2008 मुंबई आतंकवादी हमले के षड्यंत्रकारियों में से एक जकी उर रहमान लखवी को पाकिस्तान की एक अदालत में जमानत मिलने के मुद्दे पर विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज सोमवार को संसद में बयान देंगी। लोकसभा में कांग्रेस, भाजपा समेत कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने शुक्रवार को इस विषय को उठाया।
 
संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सदस्यों ने जो विषय उठाया है, वह अत्यंत गंभीर है। इस विषय पर उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की है। अभी देश में बांग्लादेश के राष्ट्रपति आए हुए हैं। मंत्री उस कार्यक्रम में व्यस्त हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर सदस्य सरकार की प्रतिक्रिया चाहते हैं, तब हम सोमवार को इस विषय पर बात रखेंगे। मंत्री सोमवार को बयान देंगी। इससे पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे, भाजपा नेता किरीट सोमैया एवं अन्य सदस्यों इस विषय को उठाया था। कुछ सदस्यों ने कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया था। (भाषा)