गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Surgical strikes, Pakistan, terror attacks, Pakistan
Written By सुरेश डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (23:05 IST)

'लक्ष्‍यभेदी हमले' से बौखलाया पाकिस्तान, एलओसी पर जमकर फायरिंग

'लक्ष्‍यभेदी हमले' से बौखलाया पाकिस्तान, एलओसी पर जमकर फायरिंग - Surgical strikes, Pakistan, terror attacks, Pakistan
श्रीनगर। लक्ष्‍यभेदी हमले (सर्जिकल हमले) के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह बौखलाया हुआ है और अपनी छवि बचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। कभी वह एलओसी पर जमकर फायरिंग करता है तो कभी कश्मीर में छुपे हुए आतंकियों से पुलिस पर गोली चलवाता है। बुधवार देर रात उसने एलओसी पर फिर संघर्ष विराम का  उल्लंघन करते हुए जमकर गोलीबारी की, जिसमें भारतीय सेना के कैप्टन रैंक के अधिकारी और जवान घायल हुए हैं। पाकिस्तान की तरफ से हमीरपुर, तारकुंडी में जमकर गोलीबारी की गई। 
सूत्रों के मुताबिक इस फायरिंग में भारतीय सेना के कैप्टन रैंक के अभिमन्यु और एक सैनिक घायल हुआ है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में गाय, भैंस और ब‍करियां भी घायल हुई हैं। 
 
पाकिस्तान की ओर से गांव के निवासियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे गए हैं। फायरिंग में ऑटोमेटिक शस्त्रों और 82 एमएम मोर्टार और अन्य हल्के हथियारों का इस्तेमाल किया गया। पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।