शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Suresh Prabhu on Indian railway
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 24 मई 2015 (11:51 IST)

इस तरह बदलेगी भारतीय रेल की तस्वीर...

इस तरह बदलेगी भारतीय रेल की तस्वीर... - Suresh Prabhu on Indian railway
नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु का कहना है कि भारतीय रेल को 15 साल में विश्वस्तरीय रेलवे बनाया जा सकता है और इसके लिए उन्होंने एक खाका तैयार किया है।
 
प्रभु ने एक साक्षात्कार में कहा कि रेलवे में जो सुधार आरंभ हुए हैं, उसके तहत 5 साल में उसकी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें करीब साढ़े 8 लाख करोड़ की लागत आएगी। दोहरीकरण, तिहरीकरण, चौथी लाइन, विद्युतीकरण तथा नए लोको कारखानों से इस क्षमता को बढ़ाया जाना है।
 
उन्होंने बताया कि 2019 तक भारत विश्वस्तरीय रेल इंजनों का निर्माण करने लगेगा, जो निर्यात भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे में 2019 से 2024 के बीच इस 5 वर्षों की तुलना में दोगुना निवेश होगा जिससे रेलवे में असली फर्क दिखाई देने लगेगा।
 
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 2024 से 2029 का समय भी मिले या उनकी योजना पर अमल हो तो भारतीय रेलवे की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी और वह विश्वस्तर पर श्रेष्ठतम रेलवे बन जाएगी। (वार्ता)