शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sumitra Mahajan,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 25 नवंबर 2015 (23:28 IST)

सभी दल संसद को मर्यादित ढंग से चलाने पर सहमत : महाजन

सभी दल संसद को मर्यादित ढंग से चलाने पर सहमत : महाजन - Sumitra Mahajan,
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को संसदीय मर्यादा के अनुकूल चलाने पर सभी दलों ने अपनी सहमति व्यक्त की है। 
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बैठक के बाद कहा कि सभी दलों के नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई है कि सत्र के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि संसदीय मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं होने पाए और सभी मुद्दों पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो।
 
उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि संसद की शुरुआत में पहले दो दिन 26 और 27 नवंबर को संविधान पर चर्चा होगी। राष्ट्र ने 26 नवंबर 1949 को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा तैयार संविधान को स्वीकार किया था और यह बाबा साहब का 125वां जयंती वर्ष भी है। उन्होंने कहा कि सत्र की शुरुआत अच्छी बात से हो रही है इसलिए उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र अच्छा चलेगा।
 
महाजन ने कहा कि लोकसभा की कार्रवाई को कागज मुक्त बनाने की प्रक्रिया चल रही है और यह क्रम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इससे पहले उन्होंने लोकसभा की नई वेबसाइट की शुरुआत की और कहा कि वेबसाइट को पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है और इसमें कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं। उसमें सभी जरूरी सूचनाएं जोड़ी गई हैं और नए रूप तथा साजसज्जा के साथ पेश किया गया है। 
 
इससे पहले इस वेबसाइट को 2006 में नए ढंग से संशोधित करके पेश किया गया था। इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने भी कहा कि सत्र के पहले दो दिन संविधान पर चर्चा होगी और उसके बाद नियमानुसार नोटिस देकर और नियम के अनुसार संसद में अपनी बात रखी जाएगी। (वार्ता)