गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Subrat Rai Sahara
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 1 नवंबर 2014 (16:11 IST)

जेल में भी कम नहीं हैं सहारा के ठाठ...

जेल में भी कम नहीं हैं सहारा के ठाठ... - Subrat Rai Sahara
नई दिल्ली। सहारा समूह ने कंपनी प्रमुख सुब्रत राय सहारा द्वारा तिहाड़ जेल में वातानुकूलित कमरे सहित अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए 31 लाख रुपए का भुगतान किया है।

सहारा ने विदेशों में अपने लग्जरी होटलों को बेचने के लिए बातचीत हेतु 57 दिन तक इन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जिसमें वातानुकूलित कक्ष, फोन, इंटरनेट व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं।

उच्चतम न्यायालय ने राय को जेल के सम्मेलन कक्ष के इस्तेमाल की अनुमति दी थी ताकि वे विदेशों में समूह की संपत्तियों को बेचकर अपनी जमानत के लिए 10,000 करोड़ रुपए जुटा सकें।

तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहारा समूह ने ये सेवाएं वापस लिए जाने के कुछ दिन पहले ही भुगतान किया। हमें 31 लाख रुपए की राशि जमा कराई गई जिसमें सुरक्षा, बिजली शुल्क तथा भोजन आदि का खर्च शामिल है।

राय (65) ने अपने दो निदेशकों अशोक रायचौधरी तथा रविशंकर दुबे के साथ 5 अगस्त से 30 सितंबर तक 57 दिन इन विशेष सुविधाओं का इस्तेमाल किया।

राय ने हाल ही में तिहाड़ के अधिकारियों को पत्र लिखकर ये सुविधाएं बहाल करने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि 80 प्रतिशत सौदा हो चुका है और सेवाएं बहाल नहीं की गईं तो वह रद्द हो सकता है। इसके साथ ही सहारा ने अपने जीवन को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

राय जमाकर्ताओं के ब्याज सहित 20,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि का रिफंड नहीं करने के मामले में इस साल 4 मार्च से ही जेल में हैं। न्यायालय ने उन्हें जमानत के लिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाने को कहा है जिसमें 5,000 करोड़ रुपए नकद और बाकी बैंक गारंटी के रूप में भुगतान किया जाना है। (भाषा)