गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Station, IRCTC train links, national news
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (22:44 IST)

स्टेशनों पर कुली, टैक्सी बुलाने को 139 डायल करें

स्टेशनों पर कुली, टैक्सी बुलाने को 139 डायल करें - Station, IRCTC train links, national news
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को अंतिम छोर तक संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जो सेवाएं शुरू की हैं उनके तहत यात्री अब 139 इंटरऐक्टिव वॉयस रिस्पांस सुविधा के जरिए कुली और टैक्सी सेवाएं ले सकते हैं।
व्हीलचेयर, पिक एंड ड्राप और कुल सेवाएं प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी। आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा कि हमने लोकप्रिय 139 आईवीआर पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने का निर्णय किया है। इस नंबर का इस्तेमाल ज्यादातर पीएनआर, सीट, किराया पूछताछ एवं भोजन की बुकिंग के लिए किया जाता है। 
 
‘रेल संपर्क’ सेवा काफी सफल रही है। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में यात्रियों को 139 पर ट्रेन आरक्षण निरस्त करने और रिफंड का दावा करने की अनुमति देने वाली सुविधाएं शुरू की हैं।  मनोचा ने कहा कि ‘पिक एंड ड्राप’ सेवा से प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को कैब किराए पर लेने में सहूलियत होगी। चुनिंदा ट्रेनों में कनफर्म टिकट वाला कोई भी यात्री शुल्क आधार पर इस सुविधा का विकल्प चुन सकता है। 
 
ऐसे ट्रेनों की सूची बुकिंग के समय उपलब्ध कराई जाएगी। सभी वीजा, मास्टर, डेबिट और क्रेडिट काडरें का इस्तेमाल इस तरह की सेवा की बुकिंग के लिए किया जा सकता है। रेलवे प्लेटफार्मों पर बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग या जरूरतमंद यात्रियों को मदद के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस तरह की सुविधा की बुकिंग आईआरसीटीसी पोर्टल पर भी उपलब्ध है। ई-व्हील चेयर उपलब्धता के आधार पर अग्रिम बुकिंग पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नकदी व्यवस्था की बाढ़ को संभालने के लिए विशेष बॉंड की सीमा बढ़ी