मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Spectrum, government, auctions,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 21 मई 2016 (18:23 IST)

सरकार 2-3 माह में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी

सरकार 2-3 माह में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी - Spectrum, government, auctions,
नई दिल्ली। सरकार अगले 2-3 माह में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। यह अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी हो सकती है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रसाद ने शुक्रवार को यहां उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि आगामी 2-3 महीनों में हम 2,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेंगे। यह सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी होगी। इससे कंपनियों को पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा। इसमें आपस में साझेदारी, व्यापार और नीलामी केंद्रित स्पेक्ट्रम सभी कुछ उपलब्ध होगा।
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा सुझाई गई योजना के अनुसार नीलामी के लिए करीब 2,100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है। ट्राई द्वारा सुझाए गए आधार मूल्य के हिसाब से इस नीलामी से सरकार को 5.36 लाख करोड़ रुपए प्राप्त हो सकते हैं।
 
दूरसंचार उद्योग के संगठन जीएसएमए के अनुसार यह शनिवार की तारीख तक देश में स्पेक्ट्रम में किए गए समूचे निवेश की लागत का यह दोगुना होगा। इसके अलावा यह पूरे मोबाइल उद्योग के सालाना नकदी प्रवाह का 20 गुना अधिक होगा। दूरसंचार आयोग ने ट्राई की नीलामी योजना को मंजूरी दे दी है और अब इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल के लोगों का प्रहरी बना रहूंगा : अच्युतानंदन