बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Special trains
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (21:29 IST)

बुरी खबर! विलंब से चलेगी विशेष ट्रेनें...

बुरी खबर! विलंब से चलेगी विशेष ट्रेनें... - Special trains
नई दिल्ली। रेलयात्रा से जुड़ी सूचनाएं प्रदान करने वाली प्रमुख वेबसाइट रेलयात्री डॉटइन ने दावा किया है कि त्योहारी सीजन में भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली 95 प्रतिशत विशेष रेलगाड़ियां निर्धारित समय से विलम्ब से चलेगी।
 
त्योहारी सीजन में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा को सरल बनाने के लिए भारतीय रेल व्यस्त रेलमार्गों पर कई विशेष रेलगाड़ियां चलाती है लेकिन रेलयात्री डॉटइन ने कहा है कि इन विशेष ट्रेनों का यात्रियों को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाता है। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
 
रेलयात्री डॉटइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सह संस्थापक मनीष राठी का कहना है कि रेलयात्रियों को परेशानी से बचाने एवं उनकी यात्रा को सुगम बनाने हेतु उनकी कंपनी ने यह रिपोर्ट तैयार की है जिसमें विशेष रेलगाड़ियों के विलम्ब के कारणों के बारे में बताया गया है और उसी के आधार पर यह कहा गया है कि 95 प्रतिशत विशेष ट्रेनें विलंब से चलेंगी।
 
उन्होंने कहा कि आमतौर पर अंतिम समय में भीड़ की स्थिति को देखते हुए विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाता है लेकिन इसके लिए पूरी तैयारी नहीं होती है। परिणामस्वरूप स्थानीय रेलवे प्रशासन को अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन ट्रेनों को विशेष महत्व नहीं दिया जाता है जिससे सिग्नल में फंसी सामान्य रेलगाड़ी तथा विशेष रेलगाड़ी में से किसी एक को पहले सिग्नल देने की प्राथमिकता तय करनी होती है तो प्राथमिकता सामान्य रेलगाड़ी को ही दी जाती है जिसके कारण भी स्पेशल ट्रेनें विलम्ब से चलती हैं। (वार्ता)