गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Smriti Irani, journalist
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 23 नवंबर 2015 (19:29 IST)

स्मृति का टि्वटर पर पत्रकार से वाद-विवाद

स्मृति का टि्वटर पर पत्रकार से वाद-विवाद - Smriti Irani, journalist
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का सोमवार को एक आर्थिक अखबार की एक पत्रकार से ट्विटर पर वाद-विवाद हो गया। इस पत्रकार ने अपनी खबर में दावा किया था कि मंत्री ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में 5 हजार से अधिक दाखिले की सिफारिश की है।
 
ट्विटर पर एक पोस्ट में मंत्री ने खबर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं आपके सूत्र आधारित एजेंडे को समझती हूं और मैंने इसके लिए अवमानना की बात को सार्वजनिक किया है। 
 
संवाददाता ने दावा किया था कि स्मृति ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों में 5 हजार प्रवेशों का आग्रह किया है, जो पूर्व मंत्रियों के कोटा स्तर से 4 गुना ज्यादा है।
 
एक अन्य ट्वीट में मंत्री ने कहा कि विभिन्न दलों के सांसदों एवं बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों से आग्रहों के अनुसार सभी प्रवेश दर्ज कराए गए। आपका सूत्र आधारित झूठ हमेशा की तरह तथ्यों को नजरअंदाज करता है। 
 
संवाददाता ने स्मृति को जवाब देते हुए कहा कि मंत्री के रूप में आपका पूरा सम्मान करते हुए वे कहना चाहती हैं कि वे शुक्रवार से मंत्रालय के नजरिए का आग्रह कर रही हैं लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
 
स्मृति ने उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि दो लाइन हमारी और बाकी का वर्जन (नजरिया) आपका। वैसे सम्मान नहीं भी करें तो कोई फर्क नहीं पड़ता। (भाषा)