बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Simhastha-2016, International Vichar Mahakumbh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मई 2016 (23:35 IST)

सिंहस्थ वैचारिक महाकुंभ में घोषणा-पत्र जारी करेंगे मोदी

सिंहस्थ वैचारिक महाकुंभ में घोषणा-पत्र जारी करेंगे मोदी - Simhastha-2016, International Vichar Mahakumbh
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सिंहस्थ वैचारिक महाकुंभ के दौरान घोषणापत्र जारी करेंगे, जिसमें मानव मूल्यों के अलावा कृषि, स्वच्छता और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्यों से निपटने पर जोर होगा।
         
 
इस वैचारिक महांकुभ में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और 60 देशों के राजनयिक भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय वैचारिक महाकुंभ की शुरुआत गुरुवार को हुई थी और शनिवार को इसका अंतिम दिन है। वैचारिक महाकुंभ के समापन समारोह में ही श्री मोदी घोषणापत्र जारी करेंगे। 
          
उज्जैन जिले के  निनौरा गांव में सिंहस्थ महापर्व पर हो रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय  वैचारिक महाकुंभ  के समापन समोराह में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 
 
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखणंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित होंगे। सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी।
        
वैचारिक महाकुंभ के अंतिम दिन सम्यक जीवन पर वैचारिक सत्र होगा। सुबह नौ बजे के इस पूर्ण सत्र में श्रीलंका के नेता प्रतिपक्ष सम्पंथान, भूटान के मंत्री डी एन थुंगवेल, नेपाल के खील राज रेग्मी, बांग्लादेश के सांसद साधनचंद्र मजूमदार और मलेशिया के एस के देवगनी अपने विचार और सुझाव रखेंगे। 
 
मोदी न कुंभ स्नान करेंगे, न महाकाल के दर्शन :  प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे में न तो क्षिप्रा नदी में स्नान करेंगे और न ही महाकाल के दर्शन करने जाएंगे। आधिकारिक तौर पर बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि मोदी 14 मई को दिल्ली से सुबह 9:05 पर रवाना होकर 10:30 बजे इंदौर विमान तल पर आएंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:55 बजे इंदौर विमान तल से रवाना होकर 11:20 पर उज्जैन जिले के निनौरा हेलीपेड पहुंचेंगे। 
 
निनौरा हेलीपेड से प्रधानमंत्री करीब 11:25 बजे रवाना होकर वैचारिक महाकुंभ स्थल पहुंचेंगे। जहां तय कार्यक्रम के अनुसार वे 11:30 से दोपहर 12:30 की अवधि में अंतरराष्ट्रीय  वैचारिक महाकुंभ में शामिल होंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ के सार्वभौम अमृत-संदेश को जारी करेंगे। 
 
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:35 से 12:50 तक अतिथियों से भेंट भी करेंगे। वे दोपहर 01:05 बजे निनौरा से प्रस्थान कर 01:30 बजे इंदौर विमान तल पहुंचेंगे। जहां से दोपहर 01:35 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। (वार्ता/वेबदुनिया)