गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivsena
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (10:03 IST)

उपचुनाव में भाजपा की हार, क्या बोले उद्धव ठाकरे...

उपचुनाव में भाजपा की हार, क्या बोले उद्धव ठाकरे... - Shivsena
मुंबई। उपचुनाव में भाजपा की हार पर चुटकी लेते हुए महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को 'जनता को अपनी बपौती न समझने' और 'हवा में सवार होकर तलवारबाजी न करने' की नसीहत दे डाली है।
 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में भाजपा की जमकर खबर ली है। उन्होंने इसे महाराष्ट्र के चुनावों के लिए भी एक सबक बताते हुए लिखा, 'यह सबक सबके लिए है। जनता को अपनी बपौती नहीं समझना चाहिए। पैर जमीन पर रखें, जीत का उन्माद न चढ़ने दें और हवा पर सवार होकर तलवारबाजी मत कीजिए।'
 
उन्होंने लिखा, 'यह सबक जो लोग लेंगे वही महाराष्ट्र पर कब्जा करेंगे। अन्यथा जनता उल्टा-सुल्टा करके चमड़ी छील डालेगी।'
 
शिवसेना प्रमुख ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ में लव जिहाद का मुद्दा उठाया था लेकिन भाजपा को उसका कुछ विशेष परिणाम हुआ था, ऐसा नहीं दिखाई देता।
 
हालांकि शिवसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि उपचुनाव के नतीजों को मोदी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने लिखा, 'महत्वपूर्ण बात यह है कि (कांग्रेस को) यह जीत राहुल गांधी या सोनिया गांधी के कारण मिली, ऐसा कोई नहीं बोल सकता। उसी तरह यह मोदी के खिलाफ दिया गया जनमत है, ऐसी बांग भी कोई न मारे।