शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. shirdi sai temple offering
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (16:44 IST)

शिर्डी के सांईंबाबा मंदिर में चढ़ावे का नया रिकॉर्ड

शिर्डी के सांईंबाबा मंदिर में चढ़ावे का नया रिकॉर्ड - shirdi sai temple offering
शिर्डी। शिर्डी में सांईंबाबा मंदिर में हर साल जो चढ़ावा आता है, वो एक नया कीर्तिमान रच डालता है। दुनियाभर में सांईंबाबा के इस मंदिर में दर्शन करके के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और दिल खोलकर दान देते हैं
sai baba

2015 में सांईंबाबा मंदिर पर चढ़ावे की ऐसी बारिश हुई कि उसने देशभर के मंदिरों में आने वाले दान को काफी पीछे छोड़ दिया और एक नया रिकॉर्ड बना डाला। सांईं भक्तों ने पिछले साल बाबा को 268 करोड़ रुपए नकद चढ़ाए थे। इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट को प्रसाद वितरण के जरिए 195 करोड़ रुपए मिले थे। 
 
इस तरह सिर्फ 1 साल में 463 करोड़ की नकदी के साथ ही 390 किलो सोना, 4100 किलो चांदी के अलावा भारी मात्रा में हीरे-जवाहारात भी शिर्डी के सांई मंदिर में चढ़ाए गए हैं। बाबा को अर्पित किए गए सोने की कीमत 100 करोड़ रुपए है जबकि चांदी की कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 
 
इसके पहले भक्तों द्वारा सर्वाधिक चढ़ावे का रिकॉर्ड तिरुपति बालाजी मंदिर का था लेकिन पिछले वर्ष 2015 में भक्तों की संख्या और उनके द्वारा चढ़ाए गए स्वर्णाभूषणों और नकदी के मामले में शिर्डी सांईं मंदिर ने तिरुपति बालाजी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।