बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. She Jinping
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (16:58 IST)

जिनपिंग के लिए मोदी ने नहीं तोड़ा प्रोटोकॉल

जिनपिंग के लिए मोदी ने नहीं तोड़ा प्रोटोकॉल - She Jinping
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बुधवार को यहां अपने गृहराज्य गुजरात से शुरू हुई भारत की ऐतिहासिक यात्रा की अगवानी के लिए प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा।
 
अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे जिनपिंग की अगवानी के लिए स्वयं प्रोटोकॉल तोड़ते हुए हवाई अड्डे पर उपस्थित रहेंगे, पर ऐसा हुआ नहीं। राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने एयर चाइना के विशेष विमान से यहां पहुंचे जिनपिंग तथा उनकी पत्नी पेंग लियुआन की अगवानी की।
 
मोदी से जिनपिंग की पहली मुलाकात होटल हयात में ही हुई, जहां उन्होंने होटल के बाहर उनकी अगवानी की तथा चीन के प्रथम दंपति को हाथ मिलाकर तथा गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
 
इससे पूर्व चीनी राष्ट्रपति को हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जिनपिंग निर्धारित कार्यक्रम से 15 मिनट की देरी से लगभग पौने 3 बजे यहां पहुंचे। उनके साथ चीनी राजनयिकों और उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया है।
 
जिनपिंग अहमदाबाद के अपने लगभग 5 घंटे के प्रवास के बाद शाम करीब 7.30 बजे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। चीनी राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में यहां होटल हयात में एक उच्चस्तरीय व्यापार वार्ता में भाग लेंगे।
 
वे यहां महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का भी अवलोकन करेंगे। दोनों नेता साबरमती नदी के  किनारे मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रिवरफ्रंट' पर चहलकदमी करते हुए बातचीत (वॉक द टॉक) भी करेंगे, वहीं पर जिनपिंग के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा।
 
जिनपिंग के अहमदाबाद के संक्षिप्त प्रवास के दौरान भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। पूरे शहर में उनके स्वागत के लिए चीनी भाषा में भी लिखे गए बैनर-होर्डिंग लगाए गए हैं।
 
चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में 100 से अधिक लजीज गुजराती व्यंजन परोसे  जाएंगे जिन्हें खासतौर पर यहां ताज गेटवे होटल के सिद्धहस्त बावर्चियों द्वारा तैयार किया जाएगा। रिवरफ्रंट तथा अन्य स्थानों पर उनके स्वागत के लिए मोहक नृत्य तथा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। (वार्ता)