शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Service tax
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 2 मार्च 2015 (00:13 IST)

अब लोक कलाकारों को देना होगा सेवा कर

अब लोक कलाकारों को देना होगा सेवा कर - Service tax
नई दिल्ली। विभिन्न लोक या शास्त्रीय कला से जुड़े कलाकार अगर अपने प्रदर्शन के लिए एक लाख रुपए से अधिक लेते हैं तो उन्हें सेवा कर देना होगा। उन्हें यह सेवा कर अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष से देना होगा। 
 
यह सेवा कर संगीत, नृत्य के साथ थिएटर के क्षेत्र में शास्त्रीय या लोक कला से जुड़े कलाकारों पर लगेगा। अब तक इस प्रकार के कलाकारों को सेवा कर भुगतान से छूट मिली हुई थी। वित्त विधेयक 2015 में किए गए प्रस्ताव के तहत छूट एक प्रदर्शन के लिए एक लाख रुपए तक सीमित है।
 
इसमें कहा गया है, संगीत-नृत्य या थियेटर के रूप में लोक या शास्त्रीय कला से संबद्ध कलाकारों को अपने प्रदर्शन के लिए एक लाख रुपए तक लेने पर सेवा कर नहीं देना होगा। 
 
हालांकि फिल्म प्रदर्शनी, सर्कस, नृत्य, ड्रामा या बैले समेत थिएटर में प्रदर्शन, मान्यता प्राप्त खेल कार्यक्रम, कंसर्ट, सौंदर्य प्रतिस्पर्धा, पुरस्कार समारोह, संगीत कार्यक्रम या अन्य खेल से संबंधित कार्यक्रम जहां टिकट 500 रुपए प्रति व्यक्ति तक है, उन्हें सेवा कर से छूट मिलेगी।
 
म्यूजियम, चिड़ियाघर, राष्ट्रीय पार्क, वन्य जीव अभयारण्य तथा बाघ अभयारण्य के मामले में सेवाकर में छूट दी गई है। सरकार ने सेवा कर मौजूदा 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव किया है। (भाषा)