शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Separatism, Separatist, NIA Raid
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जून 2017 (19:52 IST)

अलगाववादियों के ठिकानों पर छापे, मिली करोड़ों की संपत्ति

अलगाववादियों के ठिकानों पर छापे, मिली करोड़ों की संपत्ति - Separatism, Separatist, NIA Raid
नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीमा पार से मिलने वाले धन को लेकर जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने शनिवार को कश्मीर में अलगाववादियों के ठिकानों तथा दिल्ली और हरियाणा में हवाला कारोबारियों के यहां छापेमारी की जिसमें एक करोड़ रुपए  से अधिक की नकदी और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए  गए।
      
एनआईए के प्रवक्ता के अनुसार, कश्मीर में 14 तथा दिल्ली और हरियाणा में आठ ठिकानों पर छापेमारी की गई। इन छापों में एक करोड़ 15 लाख रुपए  नकद, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के लेटरहेड, पेन ड्राइव, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज  बरामद किए गए।
      
उन्होंने बताया कि छापों के दौरान की गई  पूछताछ में कई अन्य संदिग्ध स्थानों का भी पता चला है और उनकी भी जांच की जाएगी। इन सभी स्थानों पर एनआईए ने सुबह ही छापेमारी की और वहां मौजूद लोगों से विस्तार से पूछताछ की। छापेमारी की कार्रवाई कश्मीर के तीन अलगाववादी नेताओं से इस सप्ताह यहां एनआईए मुख्यालय में की गई पूछताछ के बाद की गई है।
     
रिपोर्टों के अनुसार, एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में हुर्रियत नेताओं को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया था कि घाटी में सुरक्षाबलों पर पथराव, तोड़फोड़ की घटनाओं और आतंकवादी गतिविधियों के लिए उन्हें सीमा पार बैठे आतंकवादियों से धन मिलता है। इसके बाद एनआईए ने अलगाववादी नेताओं से घाटी में पूछताछ की और अलगाववादी नेता नईम खान, फारूक अहमद डार और गाजी जावेद बाबा को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। (वार्ता)