मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sell of this products can decreased due to GST
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 21 मई 2017 (15:33 IST)

जीएसटी की वजह से गिर सकती है इन वस्तुओं की बिक्री

जीएसटी की वजह से गिर सकती है इन वस्तुओं की बिक्री - Sell of this products can decreased due to GST
नई दिल्ली। टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद जुलाई-अगस्त में टीवी, रेफ्रिजरेटर और एसी की बिक्री प्रभावित होने का अंदेशा है क्योंकि जीएसटी के बाद इनके दाम 4-5 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। लेकिन उन्हें आगामी त्योहारी सीजन में बड़ी मात्रा में माल बिकने की भी उम्मीद है।
 
जीएसटी लागू होने की वजह से कंपनियों के व्यापार सहायकों का इनपुट कर बढ़ सकता है। हालांकि इसे बिक्री मूल्य बढ़ाकर ठीक किया जा सकता है।
 
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लायंसेज मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सिएमा) के अनुसार यह गिरावट अगस्त में ओणम के त्योहार से शुरू होने वाली बिक्री से सुधर सकती है।
 
सिएमा के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा, 'जुलाई-अगस्त की बिक्री प्रभावित हो सकती है और यह त्योहारी खरीद मौसम में सामान्य हो जाएगी और मांग फिर से बढ़ेगी।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लंदन में बलूच कार्यकर्ताओं का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन