गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI, ATM, fake 2000 notes
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (18:53 IST)

एसबीआई एटीएम से निकले 2000 के नकली नोट की सरकार करेगी जांच

एसबीआई एटीएम से निकले 2000 के नकली नोट की सरकार करेगी जांच - SBI, ATM,  fake 2000 notes
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि दक्षिण दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम से 2000 रुपए के नकली नोट निकलने की जांच की जाएगी और नकली मुद्रा पर नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के संगम बिहार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से 2000 रपए के नकली नोट निकलने जैसे छिटपुट मामलों से सरकार विचलित नहीं है। नोट पर हिन्दी में ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ और अंग्रेजी में ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा है।
 
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार मामले की जांच करेगी। नकली मुद्रा एटीएम से नहीं निकलनी चाहिए। अगर अखबारों में ऐसी कोई रिपोर्ट है, तो इसकी जांच की जाएगी।’ देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने कल कहा था कि बैंक के एटीएम से नकली नोट निकलने की संभावना काफी कम है और उसे संदेह है कि कुछ बदमाशों ने नुकसान पहुंचाने के इरादे से ऐसा किया है।
 
गंगवार ने कहा, ‘सरकार फर्जी मुद्रा को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रही हैं कुछ लोग देश में समस्या उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कह सकेंगे :वे कौन हैं:।’ मंत्री के अनुसार स्टेट बैंक के इस दावे की कि नोटों को लाने ले जाने के दौरान किसी तीसरे पक्ष द्वारा फर्जी मुद्रा डाली जा सकती है, इस तथ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार एक्का-दुक्का मामले से चिंतित नहीं है लेकिन मामले की पूरी तरह जांच की जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पांचवें चरण में श्रावस्ती जनपद में भाजपा के बागी बने सिरदर्द