गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Saudi Arabia, Qatif, Medina, explosion, terrorist attack
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (23:37 IST)

सऊदी अरब के कातिफ और मदीना में दो बड़े धमाके...

सऊदी अरब के कातिफ और मदीना में दो बड़े धमाके... - Saudi Arabia, Qatif, Medina, explosion, terrorist attack
नई दिल्ली। सऊदी अरब के कातिफ और मदीना में दो बड़े धमाके हुए हैं। मस्जिद के पास एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती खबरों के मुताबिक 2 लोगों की मौत हो गई है। मदीना में इफ्तार के दौरान धमाके होने की खबर है। 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास एक कार में बड़ा धमाका हुआ है। धमाका इतना भीषण हुआ कि आसपास मौजूद लोगों के चीथड़े उड़ गए।
 
हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम 7 बजे हुआ। इस वक्त मगरिब की नमाज होती है। इसके चलते काफी लोग आसपास मौजूद थे। आत्मघाती हमले से वहां भगदड़ मच गई।

जेद्दाह में धमाके में हमलावर की मौत : सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में सोमवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट एक विस्फोट में संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारा गया। 
            
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के मुताबिक, जेद्दाह शहर में तड़के हुए इस धमाके में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। गौरतलब है कि जेद्दाह स्थित वाणिज्य दूतावास में वर्ष 2004 में भी आतंकवादी हमले हुए थे जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।