शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. sardar patel
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (15:05 IST)

सरदार पटेल की निजी वस्तुएं प्रधानमंत्री को भेंट

सरदार पटेल की निजी वस्तुएं प्रधानमंत्री को भेंट - sardar patel
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सरदार वल्लभभाई पटेल की 139वीं जयंती पर शुक्रवार को लौहपुरुष का कुछ निजी सामान भेंटस्वरूप दिया गया।
 
सरकार द्वारा सरदार पटेल की जयंती को ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाए जाने के अवसर पर मंजरी ट्रस्ट की शीला घाटाडे ने देश के प्रथम गृहमंत्री का कुछ निजी सामान प्रधानमंत्री को सौंपा।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार मोदी को जो सामान मंजरी ट्रस्ट की ओर से सौंपा गया, उनमें सरदार पटेल द्वारा इस्तेमाल की गई तश्तरी और कप आदि शामिल हैं। ये सामान घाटाडे को सरदार पटेल के पोते विपिन दयाभाई पटेल और उनकी पत्नी लुई ने भेंट किया था।
 
मोदी ने इन वस्तुओं को स्वीकार करते हुए इन्हें भारत की अनूठी विरासत का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल द्वारा उपयोग में लाई गईं इस वस्तुओं को सहेजकर रखा जाएगा और इनके संरक्षण की विशेष व्यवस्था की जाएगी। (भाषा)