शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman khan, Puru, Rajkumar Son, Hit and run case, Salman jailed for 5 year, Bollywood actor
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मई 2015 (17:55 IST)

इस अभिनेता जैसे खुशकिस्मत नहीं थे सलमान खान

इस अभिनेता जैसे खुशकिस्मत नहीं थे सलमान खान - Salman khan, Puru, Rajkumar Son, Hit and run case, Salman jailed for 5 year, Bollywood actor
बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान को अदालत ने 2002 के हिट एंड रन केस में 5 साल के सख्त कारावास की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि सलमान हिट एंड रन केस में फंसने वाले पहले फिल्म स्टार नहीं है, लेकिन हां वे पहले ऐसे स्टार हैं जिसे इस केस में सजा हुई है।

एक ऐसा ही केस 1993 में सुनने को मिला था, यह केस सदाबहार एक्टर राज कुमार के बेटे पुरु राजकुमार से जुड़ा हुआ था। अगर हिट एंड रन केस की बात करें तो दोनों के केस में कोई खास अंतर नहीं, लेकिन अंतर है तो सिर्फ फैसले में।

पुरु वह पहले बॉलीवुड स्टार हैं जिन्होंने शराब के नशे में मदहोश होते हुए मुंबई की फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी जिसमें 3 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऐसे ही शराब के नशे में सलमान खान ने भी बांद्रा में बेकरी के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी और चार लोग घायल हुए थे व एक की जान चली गई थी।      

खबरों के मुताबिक, बड़ी बात यह है कि पुरु ने मात्र 1 लाख रुपए देकर केस को रफा-दफा करवा दिया। आगे ना उसको जेल हुई और ना ही उन पर मानव हत्या का कोई चार्ज लगा। वहीं दूसरी ओर सलमान खान को गैर-इरादतन सड़क पर सो रहे लोगों की जान लेने के एवज में 5 साल की सजा सुना दी गई।    

बॉलीवुड में फेल रहे पुरु का उस घटना के बाद कोई मेडिकल टेस्ट भी नहीं हुआ था और वह एक्सीडेंट करके घटना स्थल से नौ दो ग्यारह हो गया था।  

दोनों एक्टर्स वीर (2010) में एक साथ काम भी कर चुके हैं, हालांकि पुरु के रोल को फिल्म में ज्यादा चर्चा नहीं मिली। पुरु ने बॉलीवुड में पर्दापण 1996 में बाल ब्रम्हचारी फिल्म से किया था। हालांकि पुरु ऐशवर्या बच्चन की फिल्म हमारा दिल आपके पास है में अपने विलेन के रोल के लिए खूब चर्चा में रहे। पुरु ने एलओसी(2003), मिशन कश्मीर, उमराव जान के अलावा अन्य कई फिल्मों में भी काम किया है।