मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman Khan, Om Puri
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (20:53 IST)

सलमान विवाद, ओमपुरी और अबू आजमी भड़के

सलमान विवाद, ओमपुरी और अबू आजमी भड़के - Salman Khan, Om Puri
नई दिल्ली। टीवी चैनल आईबीएन 7 पर फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को समर्थन देने के मुद्दे पर फिल्म अभिनेता ओमपुरी और सपा नेता अबू आजमी भड़क गए। बहस में हिस्सा लेते हुए ओमपुरी ने कहा कि हम तो मजदूर हैं, फिल्मों में काम करते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों को भगाना है तो सरकार भगाए। वे वीजा लेकर आते हैं और काम करते हैं । समाजवादी पार्टी के महासचिव अबू आजमी ने भी कहा कि यदि उन्हें भगाना है कि सरकार उनका वीजा कैंसल कर दे। 

ओमपुरी ने तो सेना को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि फौजी को किसने कहा कि वह फौज में जाए। हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी फौज में थे। उन्होंने अपने पिता का नंबर भी बताया। बाद में ओमपुरी भड़क गए और यह कहते हुए बहस छोड़कर चले गए कि आप 15-20 लोग तैयार करिए जो बम बांधकर पाकिस्तान चले जाएं और विस्फोट कर दें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक बहस के दौरान मीता वशिष्ठ भी शो छोड़कर चली गई थीं। 
 
बहस के दौरान सुमित अवस्थी और अबू आजमी के बीच भी तीखी बहस हो गई। सुमित ने जब कहा कि आप सलमान खान का विरोध इसलिए नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि आपका बेटा और बहू फिल्मों में काम करते हैं? इस पर आजमी ने कहा कि आपको पता नहीं है मेरा बेटा फिल्मों में काम नहीं करता। सुमित ने कहा कि बहू तो काम करती है, इस पर आजमी ने कहा कि करती थी, अब नहीं करती। 
 
फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा कि देश सबसे ऊपर होना चाहिए। हालांकि जब सलमान के माफी मांगने की बात आई तो उन्होंने बात घुमा दी। बहस में हिस्सा लेते हुए ओमपुरी ने कहा कि हम तो मजदूर हैं, फिल्मों में काम करते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों को भगाना है तो सरकार भगाए। वे वीजा लेकर आते हैं और काम कर दे। अबू आजमी ने भी कहा कि यदि उन्हें भगाना है कि सरकार उनका वीजा कैंसल कर दे। 
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान तनाव, वो सब जो आप जानना चाहते हैं...