शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. sakshi maharaj comment over cemetery
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (12:28 IST)

कब्रिस्तान से जगह की बर्बादी, सभी का हो दाह संस्कार : साक्षी महाराज

कब्रिस्तान से जगह की बर्बादी, सभी का हो दाह संस्कार : साक्षी महाराज - sakshi maharaj comment over cemetery
नई दिल्ली। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि चाहे कब्रिस्तान हो या श्मशान सभी का दाह संस्कार होना चाहिए। किसी को गढ़ने की आवश्यकता नहीं है।
 
साक्षी महाराज ने अपने बयान में आगे कहा है कि देश में 2-2.5 करोड़ साधु हैं सब समाधि लेंगे और 20 करोड़ मुसलमान है सबको कब्रिस्तान चाहिए, हिंदूस्तान में इतनी जमीन कहां मिलेगी।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में एक चुनावी रेली के दौरान धर्म के आधार पर भेदभाव ना करने की मांग करते हुए कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान को जमीन मिलती है तो श्मशान को भी मिलना चाहिए, वैसे ही अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी मिलनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद से ही विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं और इस बीच अब साक्षी महाराज ने ऐसा बयान दे दिया है।