बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sachin on IIT Delhi Issue
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 28 दिसंबर 2014 (12:16 IST)

सचिन ने नहीं ली आईआईटी दिल्ली की जमीन....

सचिन ने नहीं ली आईआईटी दिल्ली की जमीन.... - Sachin on IIT Delhi Issue
नई दिल्ली। दिल्ली आईआईटी के निदेशक रघुनाथ के शेवगांवकर के अचानक इस्तीफा देने के बाद मास्टर ब्लास्ट सचिन ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट अकेडमी के लिए आईआईटी की जमीन लेने संबंधी खबरों का खंडन किया है। सरकार ने अभी शेवगांवकर का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।
 
सचिन ने ट्विटर पर इस बात से साफ इनकार किया की वो आईआईटी दिल्ली के ग्राउंड की जमीन को अकेडमी के लिए लेना चाहते हैं या विचार कर रहे हैं।
 
मास्टर ब्लास्टर ने अखबार के दावे को खारिज करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा,  'मैं इस तरह की खबरें पढ़कर चकित हूं जिनमें कहा गया है मेरे नाम से क्रिकेट अकेडमी खोलने के लिए दिल्ली आईआईटी से जमान मांगी गई है। मेरा ऐसी कोई भी अकेडमी खोलने का विचार नहीं है और न ही मैंने किसी जमीन की मांग की है।' 
 
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट अकेडमी और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की सैलरी को लेकर सरकार से लगातार दबाव पड़ रहा था जिसके चलते रघुनाथ के शेवगांवकर ने इस्तीफा दिया है।
 
अखबार के मुताबिक आईआईटी से जुड़े सूत्रों का कहना शेवगांवकर पर मंत्रालय की ओर से सचिन की क्रिकेट अकेडमी के लिए आईआईटी ग्राउंड उपलब्ध कराने और दूसरी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की सैलरी को लेकर दबाव डाला जा रहा था। स्वामी ने आईआईटी में 1972 से 1991 तक पढ़ाया था।
 
आईआईटी निदेशक के इस्तीफा का विवाद अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'यह जानकार दुख हुआ कि आईआईटी निदेशक ने सरकार के दबाव में इस्तीफा दे दिया है। पहले सरकार ने एम्स में दखल दिया और अब आईआईटी। सरकार को स्वायत्त संस्थाओं से खुद को अलग रखना चाहिए।'