गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rural mobile consumer
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 नवंबर 2015 (19:45 IST)

ग्रामीण मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 35 करोड़ के पार

ग्रामीण मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 35 करोड़ के पार - Rural mobile consumer
नई दिल्ली। देश के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल एवं इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 35 करोड़ के पार पहुंच गई है।
 
सेल्यूलर मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन (सीओएआई) ने सोमवार को ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अक्टूबर में ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों की संख्या 36.9 लाख बढ़कर 35 करोड़ 1 लाख पर पहुंच गई।
 
ग्रामीण ग्राहक जोड़ने में 15.4 लाख की संख्या के साथ एयरटेल शीर्ष पर रही और अक्टूबर के अंत तक 11 करोड़ 39 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के साथ वह ग्रामीण इलाकों में भी अव्वल मोबाइल ऑपरेटर बनी हुई है। वोडाफोन अपना उपभोक्ता आधार 10.7 लाख बढ़ाकर 10.03 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
 
आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 3.71 करोड़ से अधिक ग्रामीण मोबाइल एवं इंटरनेट उपभोक्ता बिहार-झारखंड सर्कल में हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या में सर्वाधिक 18.1 लाख की बढ़ोतरी सर्कल बी के इलाकों में दर्ज की गई। 
 
संख्या के आधार पर शीर्ष 5 ऑपरेटरों में वोडाफोन और आइडिया ऐसी कंपनियां हैं जिनके ग्रामीण ग्राहकों की संख्या शहरी ग्राहकों से ज्यादा है। नए उपभोक्ता जोड़ने के मामले में सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में कंपनियों का प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा। (वार्ता)