रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS worker in Kerala
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (10:44 IST)

केरल में एक और आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

केरल में एक और आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला - RSS worker in Kerala
नई दिल्ली। केरल में 'लेफ्ट' और 'राइट' का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां केरल में लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं को खिलाफ बीजेपी जनरक्षा यात्रा निकाल रही है तो वहीं दूसरी ओर रविवार रात को एक और संघ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ है।
 
जानकारी के मुताबिक कन्नूर जिले में थालसेरी के नजदीक मुझाप्पिलांगद में कथित सीपीएम कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक आरएसएस कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
पुलिस के अनुसार आरएसएस कार्यकर्ता निधीश (28) की हालत गंभीर है और उसे कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके हाथों और टांगों में चोटें आई हैं। स्थानीय बीजेपी इकाई ने आरोप लगाया है कि निधीश पर हुए हमले में सत्तारूढ़ सीपीएम के कार्यकर्ताओं का हाथ है।
 
ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 10 संदिग्धों की पहचान की है। इन पर संघ कार्यकर्ता नीधीश पर जानलेवा हमला करने का शक है। हालांकि पुलिस के पास अभी उनके राजनीतिक संबंधों और अन्य किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है, न ही खबर लिखे जाने तक किसी को इस मामले में हिरासत में लिया गया था।
 
यह हमला भी कन्नूर जिले में ही हुआ है, जो कि पिछले कई सालों से इन हमलों के चलते लगातार सुर्खियों में बना रहता है। आपको बता दें कि केरल का कन्नूर जिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआई (एम.) के बीच हिंसक प्रतिद्वंद्विता के लिए कुख्यात है। 
 
पिछले कई सालों में कई पार्टी कार्यकर्ता, चाहे वो लेफ्ट से हों या राइट से, दिन के उजाले में मौत के घाट उतारे जा चुके हैं और उनकी हत्याओं पर दोनों ही पार्टियां राजनीति भी करती रही हैं। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
सुब्रमण्यम स्वामी बोले- अगली दिवाली तक अयोध्या में बनेगा राम मंदिर