शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. RK Pachauri
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (19:39 IST)

आरके पचौरी ने दिया जलवायु परिषद से इस्तीफा

आरके पचौरी ने दिया जलवायु परिषद से इस्तीफा - RK Pachauri
नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी ने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद से इस्तीफा दे दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में बताया गया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद से डॉ. आरके पचौरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। टेरी (ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान) के महानिदेशक पचौरी 2007 (मनमोहन सिंह के कार्यकाल के समय) से परिषद के सदस्य थे।
 
मोदी ने पिछले साल उन्हें इस पद के लिए दोबारा नामित किया था। पिछले हफ्ते अपने खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद पचौरी टेरी से अवकाश पर चले गए और जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल (आईपीसीसी) से इस्तीफा दे दिया था। (भाषा)