शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. religion convergence
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (14:09 IST)

जबरन धर्मान्तरण : राज्यसभा में गतिरोध जारी

जबरन धर्मान्तरण : राज्यसभा में गतिरोध जारी - religion convergence
नई दिल्ली। राज्यसभा में जबरन धर्मान्तरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदन में आकर जवाब दिए जाने की मांग पर पिछले चार दिन से अड़े विपक्ष ने सरकार पर अहंकार एवं हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही बाधित की।
उधर सरकार ने दावा किया कि मौजूदा गतिरोध सरकार के अहंकार के चलते नहीं बल्कि संख्याबल (राज्यसभा में विपक्ष के अधिक सदस्य हैं) के अहंकार के कारण है इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण आज शून्यकाल में बैठक को दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
 
सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि राज्यसभा में जो गतिरोध चल रहा है वह सरकार की हठधर्मिता के कारण है। सरकार अहंकार दिखा रही है। यदि प्रधानमंत्री सदन में आकर जबरन धर्मान्तरण के मुद्दे पर चर्चा को सुने और अपनी बात कहें तो मौजूदा गतिरोध समाप्त हो सकता है।
 
सदन के नेता अरूण जेटली ने सरकार के सहयोग नहीं करने के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सत्र शुरू होने पर विपक्ष ने एक राज्य मंत्री के बयान पर प्रधानमंत्री से बयान दिलवाने को कहा था। प्रधानमंत्री ने दोनों सदनों में आकर बयान दिया।
 
जेटली ने कहा कि इसके बाद विपक्ष की मांग पर आसन की ओर से इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव पढ़ा गया। उन्होंने कहा कि अब विपक्ष की ओर से फिर गतिरोध पैदा किया जा रहा है और सरकार की मंशा पर सवाल उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सदन चलाने की है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि जब लोकसभा में सामान्य ढंग से कामकाज हो रहा है तो उच्च सदन में यह बाधित क्यों हो रहा है।
 
जेटली ने विपक्ष के गतिरोध की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह सरकार का अहंकार नहीं बल्कि संख्याबल का अहंकार है। इस पर माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि लोकसभा में बहुमत की तानाशाही है।
 
इससे पूर्व कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने व्यवस्था के सवाल के नाम पर जबरन धर्मान्तरण के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी सरगना हाफिज सईद ने धमकी दी है कि वह भारत से बदला लेगा। उन्होंने कहा कि भारत में भी हाफिज के कुछ जुड़वा भाई हैं जो कथित धर्मान्तरण करवा रहे हैं और उसके समर्थन में बयान दे रहे हैं।
 
सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनके इस बयान का कड़ा विरोध किया। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह कांग्रेस सदस्य तिवारी का सम्मान करते हैं लेकिन अपने देश के किसी भी व्यक्ति की हाफिज से तुलना करना बिल्कुल उचित नहीं है। यह गैर जिम्मेदाराना बयान है। हालांकि उप सभापति पी जे कुरियन ने तिवारी के व्यवस्था के प्रश्न को सिरे से नकार दिया।
 
इसके बाद कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कल उनकी पार्टी के हनुमंत राव को सभापति हामिद अंसारी द्वारा नियम 255 के तहत नामित करने और उन्हें सदन से चले जाने के बारे में कहे जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने इस सदस्य के बारे में एक आपत्तिजनक बयान दिया है।
 
इस पर कुरियन ने कहा कि सभापति की व्यवस्था को न तो चुनौती दी जा सकती है और न ही इस पर चर्चा हो सकती है।
 
शर्मा ने कहा कि आसन को इस मामले में रिकार्ड देखना चाहिए। सरकार जिस तरह से हठधर्मिता दिखा रही है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि सदन चले लेकिन सरकार अहंकार दिखा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में आए, चर्चा सुने और अपनी बात कहें। (भाषा)