शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajyavardhan Singh Rathore, Union Minister of State for Information and Broadcasting,
Written By
Last Modified: रविवार, 21 दिसंबर 2014 (18:05 IST)

समर्पित भाव से काम करना ही हो लक्ष्य : राज्यवर्धन राठौड़

समर्पित भाव से काम करना ही हो लक्ष्य : राज्यवर्धन राठौड़ - Rajyavardhan Singh Rathore, Union Minister of State for Information and Broadcasting,
-शोभना जैन

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि 'फौज और पत्रकारिता' में समर्पित भाव से देश के लिए काम करना ही लक्ष्य होना चाहिए।


उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को एक मिशन माना जाना चाहिए, न कि व्यवसाय। राठौड़ ने पत्रकारों से अपील की है कि वे सही-सटीक, तथ्यपरक और देशहित के समाचारों को प्राथमिकता देकर लोकतंत्र के चारों स्तंभों में संतुलन स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

राठौड़ नई दिल्ली में इंडियन न्यूज पेपर्स सोसायटी भवन (आईएनएस) में भारतीय लघु एवं मध्यम क्षेत्रीय समाचार पत्रों के संगठन 'इंसार मीडिया' द्वारा 'सामाजिक सद्भाव एवं समरसता में मीडिया की भूमिका' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने छोटे और मझौले समाचार पत्रों को भरोसा दिया है कि उनकी उचित समस्याओं का हल करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। (वीएनआई)

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस एवं मीडिया की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है, विशेषकर छोटे और मझौले समाचार पत्र पत्रकारिता की आत्मा हैं।

राठौड़ ने कहा कि हमारा देश गांवों और कस्बों में बसता है अतः इन समाचार पत्र-पत्रिकाओं के कंधों पर दायित्व और अधिक है।

उन्होंने भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य एवं इंसार के संरक्षक सुशील झालानी (अलवर) के सुझाव पर लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों के साथ हर 4 माह के अंतराल में एक बैठक करवाने का आश्वासन दिया ताकि आंचलिक पत्रों की समस्याओं का समुचित हल हो सके।

संगोष्ठी को इंटरनेशनल को ओलिएशन ऑफ पीस के अध्यक्ष डॉ. सैयद जफर मेहमूद, वरिष्ठ पत्रकार एसके गुप्ता तिजारेवाला, इंसार के संरक्षक सुशील झालानी, संस्थापक अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, अध्यक्ष अनिस उर रहमान, राजस्थान सूचना केंद्र, नई दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक गोपेन्द्र भट्ट आदि ने भी संबोधित किया। (वीएनआई)